कटिहार : जिले के मनिहारी गंगा नदी के बढ़ते पानी को देखते हुए कटाव निरोधक दस्ता में तेजी नहीं हो रही है. बताते चले की बाघमारा के गांधी टोला से केवाला घाट तक कटाव निरोधक कार्य चालू है. बारिश के बढ़ते प्रकोप से मनिहारी गंगा में पानी की बढ़ोतरी लगातार जारी है. अगर पानी के बढ़ने से कटाव हुआ तो आस पास बसे हजारों लोगो का परिवार बिखड़ जाएगा. कटाव की समस्या न हो इसके लिए कटाव निरोधक दस्ता का कार्य भी चालू है.
संवेदक मुन्ना सिंह के द्वारा कटाव निरोधक कार्य में बहुत धीमी गति से काम चल रहा है. घटिया सामानों का प्रयोग कटाव निरोधक कार्य मे लगाया जा रहा है. जिसको लेकर गंगा में पानी बढ़ने की सिलसिला जारी हो चुकी है. स्थानीय लोगों की माने तो अगर ऐसे गति पर काम चलेगा तो कटाव को रोकने के लिए कोई नहीं बचा सकता. उच्च पदाधिकारियों को इस बारे में सूचना देने के बाद भी अब तक कोई संज्ञान फिलहाल नहीं लिया गया है.
बंटी प्रसाद की रिपोर्ट