द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए पटना जिला प्रशासन के द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह इस कार्यक्रम में मौजूद थे. लोगों को मास्क लगाने की भी हिदायत दी जा रही है. जो मास्क नहीं पहनते हैं उनपर 50 रुपए का फाइन भी किया जाएगा. मॉल या शॉपिंग कहीं पर जाए तो सरकार का गाइडलाइन का पालने करें. अगर कोई भी व्यक्ति शॉपिंग मॉल में मास्क नहीं लगाएंगे तो दुकान को सील कर दिया जाएगा. यह हिदायत जिला प्रशासन के द्वारा दी जा रही है.
आपको बता दें कि दुकानदारों को भी हिदायत दी गई है कि मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करवाएं. अन्यथा उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अगर उनकी बात नहीं मानी जाती तो दुकान को सील करने की बात कही जा रही है. इस प्रचार प्रचार गाड़ी में पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह खुद मौजूद थे. डीएम इस गाड़ी में बैठकर पूरे पटना शहर का भ्रमण कर रहे हैं और लोगों से अपील भी कर रहे हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट