द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानमंडल का सत्र 25 फरवरी से शुरू होगा जो 31 मार्च तक चलेगा. सत्र की शुरुआत राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण से होगी. इस दौरान विधानसभा और विधान परिषद के सभी सदस्य एक साथ सभागार में मौजूद रहेंगे. इसी सत्र के दौरान बिहार बजट 2022-23 पेश किया जाएगा. बिहार के डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद शुक्रवार को विधानसभा में बजट पेश करेंगे.
आपको बता दें कि शुक्रवार से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू होने वाला है. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. डॉग स्क्वायड, मेटल डिटेक्टर टीम और बम स्क्वायड टीम पूरे विधानमंडल परिसर के चप्पे-चप्पे की जांच कर रही है. बुधवार को पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह और पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने तमाम अधिकारियों को कड़े सुरक्षा इंतजाम करने का निर्देश दिया है.
पिछले सत्रों के दौरान परिसर में शराब की खाली बोतल मिली थी. मंत्री जीवेश मिश्रा से सिपाही की नोकझोंक भी हुई थी. यह सब चीजें दोबारा ना हो, इसका इस सत्र के दौरान पूरा ख्याल रखा जाएगा. वहीं विपक्ष ने इस सत्र को हंगामेदार बनाने की सोच रखी है. लेकिन दूसरी ओर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और तमाम सत्ता पक्ष के नेता मंत्रियों ने शांतिपूर्ण तरीके से सदन चलाने की अपील की है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट