PATNA: अब कोई नटवर लाल आपको ठगे..तो इस नम्बर पर कीजिए कॉल…जी हां बिहार में साइबर क्राइम को देखते हुए EOU ADG नैयर हसनैन खान ने मीडिया से बात करते हुए ये नम्बर जारी किया है। जो 24X7 सुविधा मिलेगी।
बिहार में बढ़ते साइबर अपराध को लेकर आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान ने साइबर आरोपियों पर नकेल कसने के लिए 1930 हेल्पलाइन नंबर की व्यवस्था की है। जो 24 घंटे कार्यरत रहेगी।
इसके लिए खास तौर पर 170 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमें से 6 इंस्पेक्टर 15 सब इंस्पेक्टर सहित 40 महिला सिपाही की तैनाती की गई है। साथ ही आर्थिक अपराध से पीड़ित लोगों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने में जो कठिनाइयां होती थी।
उस कठिनाई से निजात मिलेगी। इसके लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी ऑनलाइन भरेंगे। इससे लोगों की गाढ़ी कमाई, खून पसीने की कमाई को बचाने में काफी हद तक सफलता मिल सकती है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट