पश्चिमी चंपारण : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के रण में आज प्रचार कर रहे हैं. छपरा के बाद समस्तीपुर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जंगलराज के युवराज को तो आप देख ही रहे हैं. कांग्रेस पार्टी का दायरा भी अब सिर्फ अपने परिवार तक ही सीमित होकर रह गया है. सिर्फ और सिर्फ अपने-अपने परिवार के लिए काम कर रही इन पारिवारिक पार्टियों ने आपको क्या दिया? पीएम मोदी पश्चिमी चंपारण में आज के आखिरी चुनाव प्रचार में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
उन्हें नहीं भूलना है जो भगवान राम के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े कर रहे थे – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरे देश के सहयोग से, जनभागीदारी से, अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण हो रहा है. पीएम ने कहा कि लेकिन इस समय भी आपको उन लोगों को नहीं भूलना है, जो भगवान राम के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े कर रहे थे, राम मंदिर निर्माण में अड़चनें खड़ी कर रहे थे. पीएम ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का इंतज़ार भी हमारे वनवासी साथी, पीढ़ियों से कर रहे थे.


चंपारण आस्था-आध्यात्म की धरती – मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा चंपारण एक प्रकार से भारत की आस्था-आध्यात्म और हमारे सामर्थ्य को परिभाषित करने वाली धरती है. यहां बुद्ध के निशान भी हैं. यहां से भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को भी नई दिशा मिली. चंपारण की ये पूज्य बापू के सत्याग्रह की धरती है.

लोकतांत्रिक तरीके से सिखाएं सबक – पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा आज चंपारण को एक बार फिर वही संकल्प लेना है जो उसने आजादी के समय लिया था. आज फिर चंपारण के लोगों को संकल्प लेना है कि जो भी आत्मनिर्भर बिहार,आत्मनिर्भर भारत के रास्ते में रोड़ा बन रहे हैं, उन्हें लोकतांत्रिक तरीके से सबक सिखाया जाए.

चौथी और अंतिम रैली में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के पश्चिमी चंपारण में अपनी चौथी और अंतिम रैली को संबोधित कर रहे हैं.
