रांची : पूरा देश कोरोना महामारी से जुझ रहा है. इस बीच कई लोग इसमें मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. ऐसे ही एक खबर रांची से आ रही है. संकट की इस घड़ी में रांची क्लब द्वारा आनेवाले 19 दिनों तक गरीबों के बीच दिन का भोजन पानी वितरण करेगा. रांची क्लब के अध्यक्ष राजेश शाहदेव एवं उनकी टीम के आह्वान पर क्लब के कार्यकारिणी सदस्य एवं सैकड़ों मेंबर अपना कर्तव्य निभाते हुए सभी ने अपना सहयोग दिया और वितरण का कार्यक्रम आरंभ हुआ.

रांची क्लब के अध्यक्ष राजेश सहदेव ने बताया कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए देश में हुए 21 दिनों के लॉकडाउन के संकट के इस घड़ी में रांची क्लब आपलोग के साथ खड़ा है. आने वाले 19 दिनों तक 400 लोगों के लिए दिन का भोजन जिला प्रशासन के सहयोग से गरीबों के बीच वितरण करेंगे. उन्होंने बताया कि क्लब के मेंबर्स और स्टाफ सभी का पूरा सहयोग मिल रहा है. इस कार्य में जो भी खर्च आएगा क्लब के मेंबर के द्वारा उठाया जाएगा.


रांची क्लब के द्वारा आज इस संकट घड़ी में जो लोग रिक्शा ठेला चला कर अपना पेट भरते हैं एवं गरीब भीख मांग कर अपना पेट भरते हैं जैसे लोगों बीच जाकर रांची क्लब द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आज दिन का भोजन पानी का वितरण किया गया.

पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू ने विनती की है कि इस विपदा की घड़ी में आपके आसपास ऐसा कोई गरीब परिवार दिखाई दे तो मानवता के नाते अवश्य मदद करें. यदि आप मदद करने में सक्षम नहीं है तो इसकी जानकारी रांची क्लब पूर्व अध्यक्ष अजय मारू 9835150500 से सम्पर्क करें. कोई भी भूखा ना सोए यही हमारा लक्ष्य है.

इस महान कार्य की शुरुआत वर्तमान अध्यक्ष राजेश शाहदेव की टीम एवं पूर्व अध्यक्षों की टीम अजय मारू, अजय छाबड़ा, एसके चोपड़ा, सुनील वर्मा, संदीप मोदी और संदीप कपूर की पहल से हुई. क्लब सदस्यों का पूरा सहयोग मिल रहा हैं.

गौरी रानी की रिपोर्ट
