PATNA: बिहार में 2025 के विधान सभा चुनाव की कमान तेजस्वी यादव के नेतृत्व में होगा। सीएम नीतीश कुमार इस बात का ऐलान कर चूके हैं। इस बात पर भाजपा ने ऐतराज जताते हुए भाजपा की सरकार बनाने की बात कही। वहीं बिहार में जनसुराज यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर का अपना ही दावा है।
जन सुराज पदयात्रा के दौरान संवगिया पंचायत में प्रशांत किशोर ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के लोग बेवकूफ़ नहीं है और न ही हम बिहारियों के अंदर ऊर्जा की कमी है। हमें दुनिया बेवकूफ़ इसलिए समझती है क्योंकि राजनीतिक व्यवस्था ने हम बिहारियों का माखौल पूरी देश-दुनिया में बनाया है।
आज भी अगर बिहार के लोग जाग जायें तो यकीन मानिए जो युवा आज गुजरात, महाराष्ट्र में काम करने जा रहे हैं, वही कल मजदूरों को बिहार में बुलाकर उन राज्य के लोगों को रोजगार देंगे। अगर बिहार के लोग फैक्ट्री में काम कर सकते हैं तो खुद की फैक्ट्री लगा भी सकते हैं।
आज बस कमी है, तो उस आत्मविश्वास की जो आज हम खुद के अंदर से खो दिए हैं। मैं इस पदयात्रा के माध्यम से आपसे कुछ मांगने नहीं आया हूं। बस हाथ जोड़ के गुजारिश करने आया हूं कि अपना क़ीमती वोट उसे दे जो आने वाले समय में बिहार को शक्तिशाली व समृद्ध राज्य बनाने में अपनी पूरी ताकत लगा दे, तब जाकर बिहार का भला होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में लालू – नीतीश या मोदी की सरकार नहीं बल्कि जन सुराज आएंगा। लेकिन आपको यह भी बता दें कि प्रशांत किशोर ने न तो अभी तक कोई पार्टी बनाई है और न ही वह जनता से वोट की अपील कर रहे हैं। ऐसे में बिहार में जनसुराज कैसे आएगा यह देखने वाली बात होगी।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट