झारखण्ड: बरही के केदारुत पंचायत अंतर्गत खेरौन गांव स्थित वरुण साव पीडीएस दुकान में बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत झारखंड के महत्वकांक्षी योजना सोना-सोबरन योजना के तहत धोती-साड़ी वितरण कार्यक्रम काफी हंगामा भरा रहा। इस वितरण कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि बरही विधायक उमाशंकर अकेला और दूसरी ओर बरही पश्चिमी भाग के जिला परिषद सदस्य प्रीति कुमारी, उनके पति गुरुदेव गुप्ता व केदारुत के मुखिया सरिता देवी के पति विशेश्वर यादव आदि उलझ गए। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं इन गणमान्य लोगों को आपस में ही उलझते देख धोती साड़ी लेने आए लाभूक व ग्रामीण भी अवाक रह गए।
बरहाल विधायक उमाशंकर अकेला सहित उनके समर्थक और दूसरी ओर जिप सदस्य प्रीति कुमारी उनके पति गुरुदेव गुप्ता, केदारुत पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विशेश्वर यादव आदि वितरण को लेकर इस कदर उलझते नजर आए कि कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया। कुछ लाभूक इस हंगामा के बाद बिना धोती साड़ी लिए ही बैरंग घर वापस लौट गए। मौके पर विधायक के खिलाफ निर्वाचित जिप सदस्य के पति गुरुदेव गुप्ता व मुखिया पति बवाल काटा। हंगामा इस कदर देखने को मिला कि जब इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को मिली तो बरही बीडीओ व थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे। हालांकि जब तक प्रशासन पहुंची तब तक मामला शांत हो चुका था। कार्यक्रम में प्रमुख मनोज रजक समेत कई गणमान्य, लाभूक व ग्रामीण उपस्थित थे। हंगामा को शांत कराने में लगे रहे।
-गौरी रानी की रिपोर्ट