PATNA: बिहार में लोक आस्था का महापर्व चल रहा है चारों तरफ पूजा पाठ का माहौल है। इस बीच अपराध से जुड़ी खबर राजधानी पटना की है जहां लूटपाट के बाद हत्या की खबर सामने आ रही है।
राजधानी पटना में अपराधी बेलगाम नजर आ रहे हैं। पटना पुलिस चाहे लाख सुरक्षा के दावे कर ले बावजूद इसके अपराधी लगातार पुलिस को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं। पटना का रिहायसी इलाका कहे जाने वाले इलाके सचिवालय थाना क्षेत्र के रोड नंबर एक की है।
जहां अपराधियों ने डीजे साउंड सिस्टम के कर्मी को गोली मार दी है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक शत्रुघ्न डीजे के कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान को लाने के लिए लगभग 30 से 35 हजार रूपये की रकम अपने पॉकेट मे रख जा रहा था। इसी दौरान राहुल उर्फ कंकटवा अपने एक साथी के साथ पहुंचकर डीजे कर्मी शत्रुघ्न से नशा करने के लिए कुछ रूपयों की डिमांड करता है।
पहले डीजे कर्मी ने मना किए मगर जबरन मांगे जाने के बाद उसने 200 रूपये नोटों की गड्डी से निकालकर उसने राहुल उर्फ कनकटवा को दिए। नोट की गड्डी देखकर राहुल उर्फ कनकटवा ने उसने शातिराना अंदाज में प्लान बनाते हुए यह कहते हुए जबरन स्कूटी पर बैठ गया कि उसे भी आगे जाना है।
प्लान के अनुसार उसने स्कूटी पर अपने साथ आगे तक छोड़ने की बात कर ले गया। आगेे रास्ता सन्नाटा देखराहुल उर्फ़ कनकट्वा ने उसके सात लूटपाट करते हुए पॉकेट में रखे नोट छीन लिए जिसका विरोध करने पर अपराधी ने उसके कान पर पिस्तौल रखकर तीन गोलियां मार दी।
ने उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने शत्रुघ्न कुमार को तीन गोलियाँ मार लूट कर फरार हो गया। फिलहाल सचिवालय थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम में भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट