JAMUI: आधुनिक युग में बेटा बेटी के बीच फर्क करने वाले माता पिता को रूपा ने नसीहत दी है। जी हां वही रूपा जो बिहार की बेटी है। वही रूपा जो बीपीएससी परीक्षा में सफल हुई है। जमुई के चकाई में सम्मान समारोह के दौरान रुपा कुमारी ने अपने मन की बात कहीं।
चकाई प्रखंड के बिचकोड्वा गांव में जन्मी रूपा कुमारी ने पहले ही बार में 159 वा रैंक बीपीएससी में हासिल कर अपने जिले का नाम रोशन किया। साथ ही अपने गांव का भी नाम रोशन किया। रूपा कुमारी को आज समस्त ग्रामीण समाज की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में ग्रामीण के साथ-साथ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर प्रसाद ने भी रूपा कुमारी को सम्मानित किया।
बीडीओ ने अपने संबोधन में कहा कि रूपा कुमारी अपनी मेहनत के बल पर यहां तक पहुंची है, आप भी मेहनत करें। आपको भी सफलता मिलेगी। वहीं रूपा ने भी अपने बातों से लोगों को प्रभावित करते हुए कहा कि बेटी हो या बेटा सब को अच्छा संस्कार दें, अच्छी पढ़ाई दें, आपका नाम रोशन करेगा। आप संघर्ष करने से पीछे कभी ना हटे।
युवाओं को यह संदेश दिया कि अगर हर घर पर एक भी व्यक्ति चाहे वह लड़का हो या लड़की अगर पूरी तरह से मेहनत करें तो हर घर से एक ऑफिसर होगा। उन्होंने यह भी कहा कि आप मेहनत करने से पीछे ना हटे आपको सफलता निश्चित मिलेगी। इस अवसर पर आम ग्रामीण उनके माता-पिता उपस्थित थे। सबों ने बुके और माला पहनाकर सम्मानित किया। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर प्रसाद को रूपा कुमारी ने साल देकर सम्मानित किया इस अवसर पर भारी संख्या में जनता जनार्दन उपस्थित थे।
जमुई के चकाई से अमित कौशिक की रिपोर्ट