द एचडी न्यूज डेस्क : साल 2021 की विदाई और नए साल 2022 के आगमन के मौके पर पटना के होटलों में देर रात तक कार्यक्रम चलता है. पटना में आज सुबह से ही नए साल को लेकर मंदिरों में जनसैलाब उमड़ पड़ा. भक्त लंबी-लंबी कतार में लगकर भगवान के दर्शन करने के लिए सुबह से ही लाइन में खड़े हैं. हाथों में प्रसाद, फूल माला और पूजा सामग्री लेकर भगवान की आराधना में लग चुके हैं.
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर पटना में कई जगहों पर पार्क और जू बंद कर दिया गया है. सुबह से ही भक्त पटना के राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के पास लाइन में खड़े है. साथ ही पटना के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में भी लंबी-लंबी कतार लगी हुई है. आज शनिवार का दिन भी है. एक श्रद्धालु ने कहा कि पुलिस की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. आज सुबह ही तीन बजे के करीब मां वैष्णो के मंदिर में लाइन लगने को लेकर आपस में बहस हो गई, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है. श्रद्धालु ने कहा कि आज के दिन पुलिस के व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए. अगर पुलिस की व्यवस्था ठीक नहीं रही तो जम्मू जैसी बिहार में भी घटना हो सकती है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट