PATNA: पटना में एक नए तरह का फर्जीवाड़ा सामने आया है जहां मीटर चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली का मामला, सामने आया है। मामला राजधानी पटना के राजा बाजार मदरसा गली स्थित मदीना गैलेक्सी अपार्टमेंट का है जहां 3 की संख्या में पहुंचे ठगों ने खुद को बिजली विभाग का बताकर मीटर चेकिंग के नाम पर अपार्टमेंट में घुस गए और मीटर में गड़बड़ी का हवाला देकर 5 लाख रुपए की मांग कर दी
अपार्टमेंट में लगे 15 बिजली के मीटर में से ठगों ने बताया आपके 4 मीटर में गड़बड़ियां हैं और बिजली विभाग की ओर से आपके खिलाफ शिकायत आई है और 4 लाख रुपये फाइन आपको देने पड़ेंगे। तीन की संख्या में आए ठगों में से एक व्यक्ति ने पुलिस की वर्दी भी पहन रखी थी और चोरी की बाइक सुपर स्प्लेंडर का इस्तेमाल कर ठगी करने का काम करते थे
चोरी की बाइक के ऊपर पुलिस का स्टीकर भी चिपका हुआ है। हालांकि अपार्टमेंट में रहने वाले वासियों की मुस्तैदी से इन ठगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है और शास्त्री नगर थाने की पुलिस इन तीनों ठगों को पकड़ कर अपने साथ ले गई है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अजय कुमार रिपोर्ट