लॉक डाउन के बीच भोजनदान की एक सार्थक पहल, पिछले आठ दिनों से बांटा जा रहा है लोगों के बीच भोजन
पटना: लॉक डाउन के बीच सोमवार को बेऊर थाने की पुलिस ने सार्थक संवाद की टीम के साथ जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया। इस पूरी प्रक्रिया में करीब 31 मजदूरों के बीच भोजन वितरित किया गया। ये सभी मजदूर यूपी के मुगलसराय से खगड़िया जा रहे थे। बता दें कि सार्थक संवाद की तरफ से पिछले आठ दिनों से जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया जा रहा है।
बेउर थाने के प्रभारी फूलदेव चौधरी ने भोजनदान की इस पहल में बताते हुए कहा कि हमारे थाने के क्षेत्र में लोगों को भूखे ना रहना पड़े। इसके लिए आम जनता और पुलिस आपसी सहयोग से सतत प्रयासरत है। अन्नदान में सहयोग कर रहे चार्टर्ड अकाउंटेंट जितेन्द्र प्रकाश और प्रकाश दत्त ने कहा कि कुछ मजदूरों ने खाना लेने से इंकार कर दिया था लेकिन समझाने के बाद उन्होंने खाना ले लिया। इस पहल में सहयोग कर रहे संगम होटल के संचालक पिंटू कुमार ने कहा कि लोगों को भोजन मुहैया करवाने के लिए इस पहल से जुड़े डॉक्टर, मीडियाकर्मी, आईटी प्रोफेशनल, चार्टेड अकाउंटेंट और ऑटोमोबाइल जगत से जुड़े लोग सामान खरीदने से लेकर उसको बनाने और बांटने का काम स्वयं ही करते हैं।