द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कहने के लिए सुशासन की सरकार है. इस वीडियो को देखकर आप समझ सकते हैं कि किस तरीके से पटना के युवाओं में प्रशासन के लिए कोई डर नहीं दिख रहा है. यह वीडियो करीब दो हफ्ते पहले इंस्टाग्राम पर राहुल यादव नाम के युवक के इंस्टाग्राम आईडी पर लाइव की गई थी. जिसमें कई युवा अपने दोस्त का बर्थडे मनाते इस वीडियो में दिख रहे हैं. बर्थडे केक काटने के बाद इन लोगों में से कुछ लोगों ने लगातार कई बार एम्स एलिवेटेड पर एयर फायरिंग की. बता दें कि हालांकि इस वीडियो की पुष्टि The HD News नहीं करता है.
आपको बता दें कि इस बीच पूरी सड़क पर इनके द्वारा गाड़ियों की लंबी कतार लगा दी गई थी. शुक्रवार की देर रात कई मिनटों तक वहां पर फायरिंग की गई आतिशबाजी की गई लेकिन कोई पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. जबकि दीघा थाना क्षेत्र और रूपसपुर थाना क्षेत्र महेश कई मिनटों की दूरी पर इस जगह से थे. बर्थडे में फायरिंग किया वीडियो सोशल मीडिया पर उपलब्ध है. इस वीडियो में कई अलग-अलग गिरोह के लोग दिख रहे हैं. जिनके द्वारा फायरिंग की जा रही है. अभी तक इस मामले में पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी तक नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें : https://youtu.be/EXuqwxHdPbg
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट