PATNA : बिहार में चोरों का तांडव इस कदर बढ़ गया है कि अब स्कूल तक को नहीं छोड़ रहे है। आपको बता दें पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय काली स्थान मालसलामी अंचल (विधा के मंदिर) में चोरी का मामला सामने आया है। जहाँ चोरों ने इस बार विधा के मंदिर को अपना निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि चोर विद्यालय के दीवार को तोड़ कर विद्यालय में प्रवेश किया है।
वहीं भोजन बनाने वाले खाद्य सामग्री एवं बर्तन एवं छात्रों के खेलने वाला बैड – बेडमिंटर की चोरों ने चोरी कर ली है। । साथ ही आलमीरा और अन्य सामान की तोड़ फोड़ कर विद्यालय में उत्पात मचाया। इस घटना को लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने चौक थाना को चोरी की सूचना दी। जहां पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर घटना स्थल का जायजा लिया है। और आस पास के लोगों से पुछताछ की। फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरों का पता लगाने में जुट गई है।
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट