चकाई से अमित कौशिक की रिपोर्ट
चकाई बामदह दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में सोमवार की रात चोरों ने बैंक के सामने गेट का ताला काटकर बैंक के अंदर प्रवेश किया और सीसीटी कैमरे को पहले क्षतिग्रस्त किया उसके बाद बैंक में लगे चार कंप्यूटर सीपीओ समेत दो सीसीटी कैमरे भी चोर अपने साथ ले गए वहीं बैंक अपने स्तर से छानबीन कर रहा है कि और क्या-क्या समान गायब हुआ है वही लॉकर को चोरों ने नहीं तोड़ पाया बैंक प्रबंधक दिनेश कुमार का कहना है कि 2 दिनों से बैंक बंद था जब आज बैंक पहुंचे तो बैंक का ताला टूटा हुआ था चंद्रमंडीह थाना के पुलिस हर एक बिंदुओं पर यह छानबीन कर रही है कि चोर ने और क्या-क्या समान ले जाने का काम किया है अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है पुलिस अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज कर लिया है छानबीन जारी है अभी तक किसी का गिरफ्तारी नहीं हुई है पूर्व में भी बीते साल 2 बार इस बैंक में चोरी हो चुकी है वहीं जमुई से आए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी राजेंद्र कुमार लाल भी बैंक पहुंचकर जरूरी कागजातों को देख रहे साथ में यह जायजा ले रहे हैं कि बैंक से क्या-क्या समान गायब हुआ है वही वामदह के ग्रामीण बैंक में चोरी की यह तीसरी घटना है इससे यह साफ जाहिर होता है कि बैंक सुरक्षित स्थान में नहीं है.