PATNA : राहुल गाँधी की सदयस्ता चली जाने के बाद कांग्रेस महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले पटना पहुंचे है। आपको बता दें कि ,राहुल गांधी की सदस्यता जाने के सवाल पर नाना पटोले बोले ,देश मे नरेंद्र मोदी की हुकुमशाही सरकार का विरोध करेंगे। साथ ही बिहार में घर – घर जाकर कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ आंदोलन करेंगी।
वहीं सदाकत आश्रम में संवाददाता सम्मेलन के दौरान नाना पटोले ने कहा कि ,जब चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है तो कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है। वहीं उन्होंने कहा कि ,हम लोग थूक चाटने वाले नहीं यानी माफी नहीं मांगेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि, हमने पहले भी कहा था और आज भी कहेंगे जो चोर है उसे चोर ही कहेंगे। नीरव मोदी पैसा लेकर देश का भागा है तो वह चोर है, तो उसे चोर ही कहेंगे अब मेरी भी सदस्य चली जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ता।
साथ ही इस मौके पर एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा, राजेश राठौर भी मौजूद थे। साथ ही नाना पटोले का बड़ा बयान देते हुए कहा कि ,अडानी को मोदी जी इतना प्यार क्यों करते हैं। मोदी और अडानी का रिश्ता क्या है ? जिसको लेकर उनका साफतौर पर कहना है कि ,अडानी पर सवाल उठाने की सजा राहुल गाँधी को मिली।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट