द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर है. इसी कड़ी में सोमवार की देर रात राजधानी पटना से सटे पटनासिटी के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत घघा गली इलाके में दो शराब माफिया के बीच बर्चस्व की लड़ाई में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के गजनी राय को ईट-पत्थर से कूच कर गंभीर रूप से किया घायल कर दिया. जिसे घायलों का बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान गजनी राय की मौत हो गई.
इस घटना की सूचना मिलते ही पटनासिटी के एडिशनल एसपी मनीष कुमार ने मौके पर पहुंचकर इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गए हैं. अपराधियो को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं.
अंशु झा की रिपोर्ट