PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाधान यात्रा पर है। इस दौरान एनआईटी पटना के एलुमनी मीट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के दौरान व्यंग्य में बड़ी बात कह दिया।जिसके बाद से ही चर्चा ने बनाने हुए है। वहीं मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा की हमलोग जब पढ़ते थे तो कोई फीमेल कैंडिडेट नहीं थी और जैसे ही कोई लड़की आती थी तो सिर्फ हमलोग ही नही शिक्षक लोग भी देखने लगते थे.
इस बयान को जारी रखते हुए बोले ,लेकिन हमें जब से काम करने का मौका मिला है हमलोगो ने लड़कियों को आगे बढ़ाया आरक्षण दिया अब देखिए कितनी लड़कियां पढ़ रही है आगे बढ़ रही है नाम रौशन कर रही है.सीएम की इस बात पर महिलाएँ भी खूब खुलकर हँस रही थी। बता दें की आज सीएम नितीश कुमार बांका में समाधान यात्रा पर थे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट