SULTANGANJ: भागलपुर जिले के सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम पर भक्तों का सैलाव उमड़ पड़ा। गंगा घाट में अनंत चतुर्दशी एंव भादो पूर्णिमा को लेकर बिहार , झारखंड सहित अन्य राज्यों के कांवडियों की भीड़ उमडने लगी हैं।
कांवडिय़ा अनंत चर्तुदशी एंव भादो पूर्णिमा को लेकर उत्तरवाहिनी गंगा घाटों में गंगा स्नान करते हुये मां गांगा को संध्या आरती करने की भीड़ देखी गई।
सभी कांवडिय़ा भक्तों ने मां गंगा की पूजा अर्चना करते हुये गंगा जल लेकर देवघर बैधनाथ धाम बोल बम के नारों के साथ रवाना हो गये हैं। पूरा अजगैबीनाथ नगरी भादो पूर्णिमा को लेकर केसरिया रंग एंव बोल बम के जयकारों से गुंजयमान हो गया हैं।
भक्तों ने बताया कि बाबा भोलेनाथ हम सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं । इस साल बाबा भोलेनाथ को जल चढाने देवघर बैधनाथ धाम जाते हैं।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट