पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी का जनता दरबार हर मंगलवार को लगता है. एक बार फिर से आज जीतन राम मांझी का जनता दरबार जनता की फरियादी को सुनने के लिए लग चुका है. लेकिन आज के जनता दरबार में मांझी और उनके पुत्र संतोष कुमार सुमन जो बिहार सरकार के मंत्री भी हैं, दोनों ही जनता दरबार में नहीं थे.
बताया गया कि वह दोनों दरभंगा के दौरे पर है लेकिन पार्टी के जो पदाधिकारी हैं. वह लोगों की फरियादों को सुन रहे हैं और उनका निदान कर रहे हैं. जमीन विवाद से जुड़े समस्या थमने का नाम नहीं ले रहा. वहीं एक बार फिर जीतन राम मांझी के जनता दरबार में जमीन विवाद के फरियादियों का बोलबाला रहा.
लगातार चाहे वह मुख्यमंत्री का जनता दरबार हो, भाजपा का जनता दरबार हो, जदयू का जनता दरबार हो, चाहे मांझी का जनता दरबार जमीन विवाद का बोलबाला हर जगह दिखता हुआ नजर आ रहा है. वहीं बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री राम सूरत राय लगातार यह कहते नजर आ रहे हैं कि अब भूमि विवाद थम रहा है लेकिन भूमि विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. लगातार लोग अपनी जमीन विवाद की समस्याओं को लेकर जनता दरबार में आ रहे हैं.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट