SULTANGANJ: भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर पंचायत के वार्ड 8 मे सरपंच के मौजूदगी में हुई दो पक्षों मे जमकर मारपीट। तीन लोग गंभीर रुप से घायल होने पर ईलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया गया।
डॉ. ने तीनों का ईलाज करते हुये एक युवक गंभीर होने पर मायागंज रेफर कर दिये हैं। वहीं इस मामले मे पिडित सेविका रानी ने मुखिया से मुलाकात करते हुये बताया कि घरेलू जमीन विवाद चल रहा हैं। जबकि पूर्व मे घर का जमीन का बंटवारा हो चुका हैं।
लेकिन देवर, गौतनी उनके पुत्र नहीं मानते हुये सरपंच बिमल किशौर यादव एंव वार्ड के समक्ष हमारे देवर रविन्द्र नाथ, सुधाकर , कृष्णानंद, विनय कुमार शर्मा, सुनिल कुमार एंव उनके पुत्र विक्की कुमार,रवि कुमार, कन्हैया कुमार, सचिन कुमार, अमन आर्य एंव गौतनी कंचन देवी, मंजु देवी ने सभी मिलकर गांव के सरपंच बिमल किशोर यादव एंव वार्ड के समक्ष मारपीट किये हैं।
जिसमें हमारे पति एवं पुत्र सुरज कुमार, प्रणव कुमार एंव मुझे लाठी डंडे एंव रड्ड से प्रहार कर घायल कर दिये। इस घटना कि सूचना पुलिस को देने पर पुलिस घटना कि छानबीन मे जुट गई हैं।
वहीं तिलकपुर मुखिया अमित कुमार ने बताया कि सरपंच के मौजूदगी मे मारपीट होना गांव के लिये दुर्भाग्यपूर्ण हैं। ऐसी घटना नहीं घटनी चाहिए। सरपंच का काम उचित न्याय दिलाना है न कि गांव में एक दुसरे से झगड़ा लगाना । ऐसी घटना दुबारा नहीं होनी चाहिए।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट