SULTANGANJ: भागलपुर सुलतानगंज में भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रबंधन के खिलाफ लियाफी के द्वारा पूरे देश में अपनी प्रमुख मांगों के लिए एक दिवसीय धरना सह हड़ताल का आयोजन कर देश के किसी भी शाखा / एवं सेटेलाइट कार्यालय में कोई भी कार्य नहीं होने दिया। इसी सिलसिले में भागलपुर शाखा दो के सुलतानगंज सेटेलाइट कार्यालय में भी अभिकर्ता सह लियाफी संगठन के सदस्यों के द्वारा धरना सह हड़ताल का आयोजन कर कार्यालय में कोई भी कार्य नहीं होने दिया ।
LIC द्वारा प्रमुख मांगें निम्नलिखित है :-
पालिसीधारक का बोनस बढ़ाने, लोन ओर विलम्ब शुल्क मे ब्याज दर कम करने, जी एस टी हटाने, अभिकर्ताओं के लिए वेलफेयर फण्ड बनाने, अभिकर्ताओं की ग्रेजुयटी बढ़ाने, अभिकर्ताओं का टर्म इंश्योरेंस बढ़ाने, ग्रुप मेडिक्लेम सुविधा उपलब्ध कराने, अंशदायी भविष्य निधि योजना लागू करने, LIC चैनल का विकास के साथ साथ अभिकर्ताओं के लिए पेंशन योजना की मांग शामिल है ।
इस अवसर पर अभिकर्ता राजेश कुमार चौधरी, अनुज कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, रमेश चंद्र सिंह, कृष्ण देव यादव, मनोज कुमार वर्मा, गोपाल कुमार ठाकुर, अनिता चौरसिया, भवेश कुमार, मुकेश कुमार, सुभाष कुमार गुप्ता,मुकेश कुमार सिंह, श्री कांत यादव, राज कुमार मंडल, शिव कुमार छोटू, संतोष कुमार, श्री कांत झा सहित कई अभिकर्ता शामिल थे ।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट