BHAGALPUR: शादी में दुल्हा घोड़ी की सवारी करता है जिसके पीछे बाराती झूमते नाचते गाते जाते है। जिसे आपने अपने परिवार और चलते फिरते देखा होगा। लेकिन जरा सोचिए जब घोड़ी बिदक जाए तो क्या होता हैं। जी हां यह सवाल नहीं यह हादसा भागलपुर के सुलतानगंज में देखने को मिला ।
सुलतानगंज ब्लॉक के समीप शादी का घोड़ा रथ अपना संतुलन खो देता है। जिससे दर्जनों दुकानें क्षति ग्रस्त हो जाती है। दुकानदार के साथ खरीदारी करने वाले लोग घायल हो जाते हैं।
शादी समारोह कोलगामा में घोड़ा रथ जाने के दौरान ब्लॉक के समीप रेलगाड़ी की आवाज से घोड़ा रथ अपना संतुलन खो देता है जिसके कारण यह हादसा होता है। फिलहाल हादसे के बाद घायल युवक को अस्पताल ले जाया जाता है। सूचना मिलते ही पुलिस घटना को लेकर छानबीन में जुट जाती है।
घायल युवक कोलगामा गाँव के श्रवण कुमार बताया जा रहा जो बाजार से सब्जी लेकर घर जा रहा था तभी ब्लॉक के समीप घोड़ा रथ ने दर्जनों दुकान को रोंदते हुये साईकिल सवार युवक को घायल कर दिया है। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घायल युवक को ईलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया गया। वहीं डाॅक्टर ने घायल युवक का ईलाज किया।घायल युवक की हालत नाजुक देखी जा रही है। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को मिलने पर घटना स्थल पर पुलिस पहुचकर घटना कि छानबीन में जुट गई है।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट