BHAGALPUR /SULTANGANJ – भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कृष्णगढ़ मोड समिप एक दुर्घटना घाटी जिसमें एक बाईक सवार ने एक वृद्ध को टक्कर मार दी। आपको बता दे की टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बृद्ध ठोकर लगते ही गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर ग्रामीण पहुंचे जिसके बाद आनन – फानन में बृद्ध को रेफरल हस्पताल में भर्ती कराया गया। वही बृद्ध की हालत इतनी ख़राब थी की डॉ.ने गंभीर हालत देख उसे मायागंज रेफर कर दिया।
घायल वृद्ध का नाम तिलकलाल यादव बतया जा रहा है। उनकी उम्र 70 वर्ष है वही वो गंगापुर के रहनेवाले बताय जा रहे हैं। आपको बता दे बाइक सवार ठोकर मरने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस पुरे घटना को लेकर छानबीन मे जुट गई है।
भागलपुर/ सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट