एक तरफ़ जहां देश के प्रधानमंत्री स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना योध्दा कर इज़्ज़त नवाजते हैं दूसरी तरफ़ सीतामढी में स्वास्थ्य कर्मी को अपराधियों ने चाकू मारकर ज़ख़्मी कर दिया है, ऐसे में स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार और प्रशासन से जान की सुरक्षा की गुहार लगायी है, इतना ही नहीं जिला प्रशासन और राज्य सरकार को चेतावनी देते हुये कहा कि अभी स्वास्थ्य कर्मी ही जान जोखिम में डालकर काम कर रहे है और ऐसी स्थिति रही तो वो जब घरों में दुबक जायेंगे तो क्या हालत होगी इसका अंदाज़ा प्रशासन लगा ले, इशारों इशारों में चेतावनी देते स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी सुरक्षा की माँग करते हुये कहा कि आते जाते स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा मुहैया कराने की माँग की है ।

दूसरी ओर ज़ख़्मी स्वास्थ्य कर्मी ने पूरी घटना की जानकारी मीडिया को दी और कहा कि ड्यूटी से लौटने के दौरान रास्ते में बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों उसे चाकू मारकर घायल कर दिया और लैपटॉप ,मोबाइल और नगद रूपये छीन लिये इतना ही नहीं मोटरसाइकिल भी छिनने की कोशिश की लेकिन जल्दी में स्टार्ट नहीं होने पर छोड़कर भाग गये वहीं एक राहगीर ने उनकी मदद की जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा सका.

आनंद बिहारी सिंह की रिपोर्ट