SASARAM: नन्ही सी ज्योति सासाराम में अपनों की तलाश में है। बताया जाता है कि सासाराम में भटकी एक बच्ची को नन्हीं सी नजरें अपनों की तलाश कर रही है, लेकिन अबतक उसे ममता का छांव नहीं मिला है।
समाजसेवी शिवशंकर मिश्रा ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के सासाराम स्थित साकेत नगर में एक 3 वर्षीय बच्ची अपने परिजनों से भटक कर सड़क पर इधर-उधर नन्हे से आंखों से अपनों को तलाश कर रही थी। काफी देर से अपनों के इंतजार में नन्हीं से ज्योति के इस नजारा को देखकर आसपास के लोगों की नजर पड़ी।
पूछताछ के बाद नगर थाना सासाराम को लोगों ने उक्त बच्ची को सौंप दिया। उक्त बच्ची अपना नाम ज्योति कुमारी तथा पिता का नाम भरत बता रही है। जबकि पता बताने में पूरी तरह से असमर्थ है। ऐसे में फिलहाल नगर थाना सासाराम के पुलिस ने अपने माध्यम से तथा मीडिया के माध्यम से भटकी बच्ची को परिजनों की तलाश में जुटी हुई है। मामले को लेकर नगर थाना के पुलिस ने चाइल्डलाइन को भी सपने की तैयारी में जुटी हुई है।
रोहतास से अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट