SAMASTIPUR: जिले के बिथान थाना क्षेत्र के सिहमा गांव से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक 4 साल के बच्चे की मुंह में गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक की पहचान सिहमा निवासी विपिन कुमार का पुत्र आर्यन कुमार (4) के रूप में हुई है।
बताते चलें कि घटना के बारे में कोई स्पष्ट कारण का पता नहीं चल पाया है, हालांकि परिजनों के अनुसार आर्यन कुमार अपने दादा के पास जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में हथियारबंद अपराधियों ने बच्चे के मुंह में गोली मार दी। गोली मारकर अपराधी मौके से फरार हो गए। गोली लगते ही बच्चा जमीन पर लुढक गया।
वहीं परिजनों को जैसे ही इसकी सूचना मिली आनन फानन में बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल में ही परिजनों की चीख पुकार मच गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद बिथान थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह अस्पताल पहुंचकर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने गांव के ही किराना दुकानदार के परिजनों से पूछताछ की कर रही है, लेकिन अभी तक स्पष्ट कारण नहीं निकल पाया है। घटना के बाद से गांव के लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। कहा जा रहा है आपसी विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है।