PATNA: दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र में एक दिन में ही दो हत्या (डबल मर्डर ) से समूचा रूपसपुर क्षेत्र में खलबली मच गई है। पहली घटना रूपसपुर के विजय नगर में एक छड़ व्यापारी की हत्या से जुड़ा है। जिनकी हत्या अपराधियों ने आज कर दी । वही दूसरी घटना रूपसपुर थाना क्षेत्र के हरदासपुर की है जहां बाइक सवार दो अपराधियों ने कार में बैठे एक व्यक्ति की हत्या गोली मार कर कर दी।
इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान में जुटी है। अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के पास से भी एक पिस्टल बरामद किया गया। घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि मृतक रूपसपुर के आईएएस कॉलोनी से कैब बुकिंग कर मुस्तफापुर की ओर जा रहा था। कार जैसे ही हरदासपुर के पास पहुँचती है, पीछे से बाइक सवार दो अपराधियों ने कैब में बैठे व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी।
अचानक बाईक सवार अपराधियों की फायरिंग देखते ही कैब ड्राईवर गाड़ी छोड़कर पास के ही एक झोपड़ी में छिप गया। तब तक दर्जनों फायरिंग करके अपराधियों ने घटना को अंजाम देते हुए हत्या कर दी । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच छानबीन में जुट गयी है।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट