द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राजद की समीक्षा मीटिंग में कहा कि सामने वाले से लड़ना आसान लेकिन भितरघात करने वाले से लड़ना बहुत मुश्किल होता है. उन्होंने कहा कि कई बार जिन्हें टिकट नहीं मिलता वे चाहते हैं कि ये उम्मीदवार हार जाएगा तो अलगी बार मेरे लिए राह आसान हो जाएगा और हम जीत जाएंगे.

तेजस्वी ने आगे कहा कि हमे सबो का वोट मिला है. यह कहना गलत है कि हमे फलां ने वोट नहीं दिया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमे संगठन का विस्तार करना है. कई बार बोलने के बाद भी संगठन का विस्तार नहीं हो सका. राजद के खाते में 144 सीट आया है तो राजद के 144 ही उम्मीदवार होंगे. लेकिन यहां तो हर कोई चुनाव लड़ना चाहता है.
उन्होंने आगे कहा कि इस बार कई सीटिंग विधायक का भी पार्टी ने टिकट काटा था. तेजस्वी ने नेताओं से कहा कि जब कोई फैलसा पार्टी ले लेती है तो भितरघात नही करना चाहिए. भितरघात से किसी का फायदा नहीं होता. तेजस्वी ने मंच पर बैठे प्रदेश अध्यक्ष से कहा की भितरघात करने वाले पर एक्शन लेना चाहिए.

सभी नेताओं ने अपनी बात लिखित में दे. जल्दी ही इसको लेकर कमिटी प्रमंडल वाइज बनेगी और तारीख निर्धारित की जाएगी. सभी लोगों से बातचीत करेंगे. बहुत जल्द तारीख का ऐलान होगा. प्रमंडल वाइज समीक्षा करेंगे. फीडबैक लगातार मिल रहा है. हमें सूचना है लेकिन निर्णय लेने से पहले सबकी बात सुनेंगे फिर निर्णय लिया जाएगा. कई नेता की शिकायत है, अभी गठबंधन का दौर है, इसमें कुछ सीटें सहयोगी को देना पड़ता है, अफसोस होता है लेकिन देना पड़ता है. अफसोस होता है कि वो सीट दे दिए. कई जिला से निराशा हुई है, हमे आशा थी कि वहां बेहतर प्रदर्शन करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.