PATNA – प्रतिरोध मार्च में कार्यकर्तों ने की अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। दरअसल एक कार्यकर्त्ता ने अपनी बात कहते हुए वह कह दिया जो उससे नहीं कहना चाहिए था। महागठबंधन महंगाई से निजात के लिए प्रतिरोध मार्च कर रही है। कार्यकर्त्ता ने कहा की समझाईये मोदी जी को…पहले पब्लिक का ….मार दिया मोदी जी..इसको समझाईये न तो लइका दे के चल जाएगा। आरजेडी जिंदाबाद नैरा लगते हुए कहा खाने के सामान में जीएसटी मार दिया है। चप्पल पर जीएसटी मार दिया…बहन…राशन जानते है मिल रहा है पता है कैसे एक किलो गेहूं और चार किलो चावल..हम नहीं कभी उठाएंगे….हम लोग लाडली चावल खाते हैं।
महागठबंधन आज अपनी सेना के साथ महंगाई और भ्रष्टाचार के विरोध में पटना की सड़को पर उतरे है। पटना के सगुना मोड़ से तेजस्वी यादव के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च निकला गया है । इसके लिए बेरोजगारी रथ पर तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव सवार होकर सगुना मोड़ के लिए निकले । बता दें कि यह मार्च सगुना मोड़ से बेली रोड होते हुए डाकबंगला चौराहा और फिर गांधी मैदान के जेपी प्रतिमा के पास तक पहुंचेगा। इसके बाद समाहरणालय में प्रदर्शन किया जाएगा।