JHARKHAND : झारखंड की राजधानी रांची में भी महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाया जा रहा है । रांची के पहाड़ी मंदिर के साथ – साथ राजधानी के सभी शिवालयो में भक्तों की भारी भीड़ नजर आ रही है । शिव बारात निकालने की तैयारी है . इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेंगे । राजधानी के सभी शिवालयों को सजाया गया है । महाशिवरात्रि को भगवान शिव की पूजा व जलाभिषेक करने का विशेष महत्व है । शाम में बाबा भोलेनाथ की बारात निकाली जाती है और रात में उनका विवाह होता है . बारात में भूत , पिशाच और कंकाल सहित कई बारात में शामिल होते हैं ।
पहाड़ी बाबा का जलाभिषेक हो रहा है । अरघा मुख्य मंदिर के अलावा विश्वनाथ मंदिर में भी लगाया गया है , जिससे भक्तों को जलाभिषेक करने में परेशानी नहीं हो । महाशिवरात्रि के दिन हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ बाबा को जलाभिषेक करने के लिए उमड़ी है । चार बजे सरकारी पूजा – अर्चना के बाद जलाभिषेक के लिए बाबा कापट खोल दिया गया । शाम में पांच बजे के बाद मंदिर की साफ – सफाई कर बाबा का शृंगार और आरती की जायेगी । मुख्य प्रवेश द्वार के समीप से भक्तों को मुख्य मंदिर जाने की व्यवस्था की गयी है .
राज्य में पुलिस मुख्यालय के स्तर से विभिन्न जिलों में सुरक्षा की तैयारी है । पुलिस मुख्यालय और स्पेशल ब्रांच की ओर से अलगअलग अलर्ट भी किया गया है । संवेदनशील स्थल और सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है । पुलिस मुख्यालय ने विभिन्न जिलों में चार हजार अतिरिक्त फोर्स प्रदान किये हैं . इसमें जैप , आइआरबी और आरएपी के जवान शामिल हैं ।
शिव बारात आयोजन महासमिति की ओर से पहाड़ी मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप से दिन के तीन बजे बारात निकाली जायेगी । इस बारात में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई लोग शामिल होंगे । अध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि बारात में तांडव नृत्य , ढोल और नगाड़ों के अलावा कई झांकियां शामिल रहेंगी . यहां से बारात गाड़ीखाना चौक , अपर बाजार और शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक से होते हुए वापस महावीर चौक , रातू रोड होते हुए विश्वनाथ मंदिर पिस्का मोड़ पहुंचेगी . जहां बारात का स्वागत होगा ।
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट