PATNA : खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां एक पिता के तत्परता के कारण उसकी नाबालिग बच्ची की अस्मत लूटने से पहले ही बच गई। मामला पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 21 का है ,जहां 20 तारीख की रात 9:00 अपने घर से मच्छर मारने वाला क्वायल खरीदने निकली 12 साल की मासूम बच्ची को दो युवकों ने गलत नियत से अगवा कर लिया।
बता दें मासूम को दोनों युवकों ने अगवा कर उसके घर से महज चंद कदम की दूरी पर मौजूद एक शटर नुमा गोदाम में बंद कर दिया। काफी देर तक नहीं लौटने के बाद उसके पिता उसे ढूंढते हुए बाहर निकले। वहीं थक हार कर जब नाबालिग के पिता अपने घर की ओर लौटे तो उनके घर से महज चंद कदम की दूरी पर खड़े दो युवक जो सिगरेट पी रहे थे। उस नाबालिक बच्ची के पिता को देखते ही भागने लगे। जिसे देख नाबालिक मासूम के पिता भी उस जगह पर पहुंच गए जहां उसकी बच्ची को अगवा कर रखा था।
इसके साथ ही जब उन्होंने शटर के अंदर बदहवास स्थिति में अपनी मासूम बच्ची को पाया तो आनन-फानन में पूरे मामले की जानकारी राजीव नगर थाने को दी। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची राजीव नगर थाने की पुलिस ने इस मामले में संलिप्त कुणाल उर्फ रवि और मिथुन नाम के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
हालांकि इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को पीड़ित नाबालिक बच्ची ने बताया कि, इन दोनों युवकों ने गलत इरादे से उसके घर के चंद कदम की दूरी से ही अगवा कर लिया था। लेकिन किसी तरह की अनैतिक घटना को अंजाम देने से पहले ही उसके पिता ने उसे ढूंढ निकाला।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट