RANCHI: झारखंड में नियोजन नीति को लेकर छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । पूरे संताल परगना प्रमंडल में छात्रों ने बंद का आह्वान किया है । छात्र नेता इमाम शफी ने कहा , अगर सरकार हमारी मांग नहीं मानती तो हम पूरे झारखंड में बंद का आह्वान करेंगे । संताल में कई छात्र संगठन इस मांग के साथ खड़े हैं और नियोजन नीति में बदलाव की मांग कर रहे हैं । कई जगह पर छात्र रास्ते में बांस लगाकर बैठे हैं ।
सड़कों पर बैठे हैं छात्र संताल के कई इलाकों में बंद का प्रभाव है । दुमका में फूलो झानो चौक पर छात्र बंद कराने निकले और कई रास्तों को भी जाम कर दिया । छात्रों ने यह संकेत भी दिया है कि हम सरकार तक अपनी बात पहुंचना चाहते हैं , हमने विधानसभा का घेराव किया , अब संताल में बंद का आह्वान किया है । अगर हमारी मांग पर अब भी विचार नहीं किया गया तो यह आंदोलन और तेज होगा । छात्रों की मांग है कि 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बनाए जाने , खतियान के आधार पर ही नियोजन नीति बनाने , रिक्तियों के विरूद्ध आवेदन में अहर्ता सिर्फ भारत के नागरिक न लिख झारखंड का स्थानीय निवासी भी लिखा जाना चाहिए ।
समन्वय समिति के नेतृत्व में दुमका सहित संथाल परगना के सभी छह जिलों में आज बंदी है . कहा जा रहा है कि इस बंदी के समर्थन में झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम और पूर्व सांसद सालखन मुर्मू भी हैं . मिली जानकारी के मुताबिक अब तक शांतिपूर्ण बंदी ही है . दुमका में तमाम दुकानें और प्रतिष्ठान बंद हैं . बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा हुआ है . एक भी गाड़ी यहां से नहीं खुल रही . दुमका के मुख्य चौक – चौराहों पर आदिवासी छात्रों द्वारा सड़क पर उतरकर आवागमन ठप कर दिया गया है . वाहनों की लंबी कतारें जहां तहां लग चुकी हैं .
वहीं एहतियात के तौर पर जगह जगह मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात किए गए हैं . प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा और नगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह दल – बल के साथ स्थिति पर नजर रखे हुए हैं . राजेश कुमार सिन्हा के अनुसार बंदी को देखते हुए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है . अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है . शांतिपूर्ण बंदी की सूचना है .
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट