PATNA: सूबे बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएम में मारपीट हुई है। हर बार की तरह इस बार भी पीएमसीएच के डाक्टर और मरीज के परिजनों के बीच जमकर मारपीट हुई है। हंगामे के बीच स्वास्थ्य सेवा बुरी तरह चरमरा गई है।
इस घटना के बाद पटना पीएमसीएच के पीजी डॉक्टरों ने काम काज ठप्प कर दिया है। काम काज ठप्प होने के कारण इमरजेंसी सेवा समेत ओपीडी सेवा बाधित हो गई है। पूरा मामला उस वक्त शुरू हुआ जब 55 वर्षीय व्यक्ति ब्रेन हेमरेज से पीड़ित मरीज की मौत इलाज के दौरान हो जाती है। पीड़ित परिजनों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए पीएमसीएच प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों की माने तो डॉक्टरों की लापरवाही के कारण व्यक्ति की मौत हो गई। जिसे सही समय पर डाक्टरों ने देखा होता इलाज किया होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।
यह घटना पीएमसीएम में देर रात की है। मरीज पीएमसीएच के टाटा वार्ड में भर्ती था। रात की इस घटना का असर अभी तक देखने को मिल रहा है जहां स्वास्थ्य सेवा ठप है दूर दराज से आए मरीजों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव भी औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां काफी अनियमितता देखने को मिली थी। स्वास्थ्य मंत्री के जाने के बाद पीएमसीएच की स्थिति जस की तस बनी हुई है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट