PATNA : एक तरफ जहां राजधानी पटना में BPSC कार्यालय के बाहर अभ्यर्थी परीक्षा में धांधली को लेकर जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ फुलवारी शरीफ में नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर दिया है. नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने समय पर वेतन और पीएफ नहीं देने की बात कही है. प्रदर्शन कर सफाई कर्मियों ने नगर प्रशासन और ठेकेदार पर आरोप भी लगाया है.
उनका कहना है कि, नगर परिषद के ठेकेदार के द्वारा हम लोगों को मजदूरी का पैसा समय पर नहीं दिया जाता है. कई वर्षों से हम लोग का पीएफ का पैसा कटता था वह भी अभी तक भुगतान नहीं हुआ है. हम लोग गरीब आदमी हैं कहां से खाएंगे। मजदूरों ने यह भी बताया कि, पिछले 8 वर्षों से कंपनी के द्वारा पीएफ का कटा हुआ पैसा जब तक एजेंसी और नगर परिषद के अधिकारियों के द्वारा हम लोग को भुगतान नहीं कर दिया जाता है तब तक हम हड़ताल पर ही रहेंगे।
बता दें कि, समय पर वेतन नहीं मिलने और अब तक पीएफ का पैसा नहीं मिलने के कारण फुलवारी शरीफ नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने तमाम वार्डों के सफाई का कार्य पूर्ण रुप से बंद कर दिया है. वहीं, अब जगह-जगह पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है. लोगों को आने-जाने में परेशानी है. वहीं, आस-पास का वातावरण प्रदूषित होने के कारण लोगों को किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित होने का डर सता रहा है.
पटना से रजत राज की रिपोर्ट