PATNA: राजधानी में अपराधियों का मनोबल किस कदर बढ़ गया है जिसकी बानगी शनिवार को देखने को मिली। मामला पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के अशोकराज पथ स्थित पटना कॉलेज के पास की है। जहाँ दिनदहाड़े बीच सड़क एक बाइक सवार की टक्कर कार से हो गई। जिसके बाद कार सवार ने बाइक सवार युवक को पहले जमकर पिटाई कर दी।
बाद में पिस्टल निकालकर बाइक सवार पर तान दिया। घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगो ने कार सवार बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस की गस्ती टीम को घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने कार सवार बदमाशों को अपने कब्जे में लेते हुए उसके पिस्टल को छीन लिया। फिलहाल पकड़ में आये बदमाशों को पीरबहोर थाना लाया गया।
जहाँ पुलिस ने उसके कार से एक बैग बरामद किया है। बताया जा रहा है की बदमाशों के बैग में भारी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक पार्टस मिले हैं जो एक बड़ी शाजिश की और इशारा कर रहा है। फिलहाल पुलिस की पकड़ में आये दो बदमाशो से सघन पूछताछ और छानबीन की जा रही है।
पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट
पटना में कार चालक की दबंगई, बाइक सवार की पिटाई कर तान दी पिस्टल

Leave a comment
Leave a comment