PATNA: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां गांधी मैदान थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक सरकारी स्कूल की रिटायर महिला कर्मी से अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। महिला कर्मी बैंक से रुपये निकालकर अपने घर जा रही थी। तभी बाइक सवार अपराधी रुपये लूटकर फरार हो गए।
बताया जाता है कि रिटायर महिला कर्मी अपनी पोती के साथ बैंक में पैसे निकालने गई थी। तभी अपराधियों ने बैंक में ही महिला को चिन्हित कर उसका पीछा करने लगे। गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक पर जैसे ही महिला का रिक्शा पहुंचा, बाइक सवार अपराधियों ने हमला बोल दिया और पैसे से भरा बैग जबरन लूटकर फरार हो गए। बैग में दो लाख कैश समेत मोबाइल और बैंक के कागजात थे।
वहीं लूट की घटना के बाद महिला गांधी मैदान थाना रिपोर्ट लिखाने पहुंची है। जहां वो अपनी रिपोर्ट लिखाने की गुहार लगा रही है लेकिन थाने के अंदर मीटिंग चलने की बात बताई जा रही है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट