PATNA CITY: पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के शेख बूचर की चौराहा पुरानी सिटी कोर्ट के पास सोमवार की शाम एक बेटे ने नशे के लिए पैसा नहीं देने पर 60 वर्षीय मां की मुसल से मारकर हत्या कर दी। पड़ोसियों और परिजनों की ओर से शोर मचाये जाने के बाद जुटे आसपास के लोग खून से लथपथ महिला को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
नागरिकों की सूचना पर घर पर पहुंची पुलिस ने भागने की चेष्टा में लगे आरोपित पुत्र को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने खून से सने उसे रड को भी बरामद कर लिया है, जिससे बेटे ने अपनी मां की पीट-पीटकर हत्या की थी।
थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है. प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आया है कि नशे के लिए पैसा नहीं देने की स्थिति में बेटा ने यह कदम उठाया है. पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है. महिला के पति गोपाल भट् बिहार सर्वेक्षण कार्यालय में कार्यरत है. वो मुजफ्फर में प्रतिनुक्त है.
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट