PATNA: शनिवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राजधानी पटना के आशियाना दीघा रोड के समीप घुड़दौड़ रोड के पास सशस्त्र सीमा बल के बनने जा रहे भवन का भूमि पूजन किया।
सीमान्त मुख्यालय पटना के 2.5 एकड़ की भूमि पर 87 करोड़ की लागत से प्रशासनिक भवन अधिकारी मेस, अधीनस्थ अधिकारी मेस, एवं जवानों एवं अधीनस्थ अधिकारियों हेतु आवासीय परिसर का निर्माण किया आएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि इन परिसरों के निर्माण से सीमान्त मुख्यालय पटना की प्रशासनिक एवं प्रचालनात्मक गतिविधियों में सुगमता आएगी और आने वाले समय में इस नवनिर्मित परिसर से सशस्त्र सीमा बल अपने सीमा सुरक्षा एवं नक्सल विरोधी अभियान के कर्तव्यों का निर्वहन और अधिक उत्साह पूर्वक एवं प्रभावकारी तरीके से कर सकेंगे।
साथ ही इस अवसर पर नित्यानंद राय ने कहा कि इस भूमि पूजन के शुभ अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के उन वीर सपूतों को नमन करता है जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। विशेषकर सीमान्त पटना के अधीन 35 वीं बाहिनी दुमका के आरक्षी/ सामान्य शहीद नीरज क्षेत्री एवं पटना के स्थानीय निवासी तथा सशस्त्र सीमा बल की 15 वीं वाहिनी में कार्यरत शहीद कुनाल किशोर, सहायक कमांडेंट को श्रद्धाजलि अर्पित करता है जिन्होंने उग्रवादियों एवं नक्सलियों से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी।
इस अवसर पर नित्यानंद राय ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल भारत-नेपाल एवं भारत-भूटान की खुली सीमाओं की रक्षा का कार्य करता है, जो कि बहुत चुनौती पूर्ण कार्य है। विगत कई वर्षों से सशस्त्र सीमा बल ने भारत-नेपाल एवं भारत-भूटान सीमाओं पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन बखूबी किया है तथा अनेक प्रचालनात्मक उपलब्धियां प्राप्त की है। सशस्त्र सीमा बल सीमान्त मुख्यालय पटना की 5 वाहिनियों ने नक्सल विरोधी अभियान में अभूतपूर्व एवं सराहनीय प्रदर्शन किया है जिसके कारण बिहार एवं झारखण्ड में नक्सली गतिविधियों में गुणात्मक कमी आई है।
कार्यक्रम में नित्यानंद राय, गृह राज्य मंत्री (भारत सरकार) के अलावा रश्मि शुक्ला, भा.पु.से. महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल, पंकज कुमार दाराद, भा.पु.से. महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल, सीमांत पटना, एवं सशस्त्र सीमा बल के अन्य अधिकारी एवं बलकर्मी उपस्थित थे।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट