PATNA : राजधानी पटना में लगातार अपराधियों का बोलबाला जारी है. एक के बाद एक बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इस बीच बड़ी खबर है कि कल देर रात अपराधियों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. युवक की पहचान सनी कुमार के रूप में हुई है. बता दें कि, ये घटना रामकृष्ण नगर थाना की है, जहां युवक की मौत के बाद मातम पसर गया है. दूसरी तरफ युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
वहीं, परिजनों ने बताया कि, सनी कुमार ऑनलाइन क्रिकेट में सट्टा लगाने का काम किया करता था. राम कृष्णा नगर थाना प्रभारी जहांगीर आलम ने बताया कि, सनी कुमार के सट्टे का पैसा उनके दो दोस्तों के पास बकाया था. उन्होंने आशंका जताई है कि इसी पैसे के लेनदेन को लेकर सनी कुमार की हत्या की गई है. रामकृष्ण नगर थाना प्रभारी ने बताया कि, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके दोस्तों ने ही मिलकर सट्टे की लेनदेन को लेकर उसकी हत्या की है. फिलहाल, पूरे मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट