PATNA: पटना से बड़ी खबर है। गंगा के बढ़ते जलस्तर के बीच दियारा आने जाने वाले लोगों के लिए नाव आज भी सहारा है। जरूरत से ज्यादा यात्री सवार होने के कारण बड़ा हादसा हुआ है।
पटना-दानापुर के शेरपुर के पास बीच गंगा नदी में पलटी नाव, 50 यात्री सवार, देखिए LIVE VIDEO
देर शाम पटना के दानापुर के मनेर थाना क्षेत्र में बीच गंगा नदी में नाव के पलटने से सवार 50 लोगों की जान आफत में आ गई । शुक्र इस बात की थी कि ज्यादातर लोगों को तैरना आता था। पटना गंगा नदी नाव हादसा में सुबह तक 10 लोग लापता थे
।
सुबह कुछ लोगों ने तैरकर बचाई जान। अभी भी कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम पहुंची। लेकिन अभी भी आधिकारिक रूप से 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे लोगों की तलाश की जा रही है। नाव पर सवार कुछ लोग तैर पर किनारे पर लौटे हैं, उनकी निशानदेही पर लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट