BIHAR – बिहार में आज यानी कि शनिवार को भी मॉनसून के बादल छाए रहने वाला है । मौसम विभाग के अनुसार राज्य के 11 जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो 5 जुलाई राज्य के अलग-अलग जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है। पूरे जून लोग भीषण गर्मी से परेशान थे अब जब मानसून की एंट्री हो गई है तो लोगों को काफी राहत है। मौसम विभाग के द्वारा राज्य के भोजपुर ,भभुआ , औरंगाबाद ,पश्चिम चंपारण , सारण , गोपालगंज , बक्सर , सिवान , रोहतास और अरवल, जगह पर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं बाकी के 27 जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की फुल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों में 72 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया था। वही पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश जारी था जिसमें वज्रपात की वजह से लगभग 26 लोगों की मौत हुई है।
जहां एक तरफ मॉनसून ने बिहार में एंट्री ले ली है और बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है तो वहीं दूसरी तरफ नदियां भी अपने उफान पर है। आपको बता दें कि बिहार में 40 एमएम से अधिक की बारिश हो रही है जबकि बिहार के दक्षिणी हिस्से में 3 से 30 एमएम तक बारिश हुई है। गोपालगंज के डुमरिया घाट स्थित गंडक में पानी का स्तर खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर ऊपर है, वही किशनगंज में महानंदा 90 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। पूर्णिया में 87 सेंटीमीटर और कटिहार के झावा में 104 सेंटीमीटर नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। सुपौल के वसुआ स्थित कोसी नदी और अररिया के परमान नदी दोनों का ही असर खतरे के निशान से लगभग 118 सेंटीमीटर ऊपर ऊपर है। वही मधुबनी के झंझारपुर स्थित कमला बलान नदी में पानी का स्तर खतरे के निशान से 75 सेंटीमीटर ऊपर है। वही मुजफ्फरपुर के रन्नी सैदपुर स्थित बागमती में पानी का स्तर 50 सेंटीमीटर और बेनीबाद में 70 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर है। जहां एक तरफ बारिश भी जोरदार होने की संभावना जताई जा रही है वहीं दूसरी तरफ जो तमाम नदियां है वह खतरे के निशान से ऊपर बह रही है ऐसे में पूरा बिहार पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।