द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में अनलॉक-1 के एलान के बाद कई चीजों पर छूट मिलनी शुरू हो गुई है. लेकिन पटना हाईकोर्ट के वकीलों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. बताया जा रहा है कि 15 जून के पहले वकीलों को आने से मना किया गया है.
हाईकोर्ट के तीनों अधिवक्ता समिति समन्यव के साथ-साथ हाई कोर्ट के महाधिवक्ता और केंद्र सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ने मुख्य न्यायाधीश के अध्यक्षता वाली बैठक में संयुक्त रूप से कहा कि हाई कोर्ट की सुनवाई वीडीओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही उचित होगा.
वहीं सुनवाई उसी तरीके से होगी. 15 जून तक सुनवाई की जो व्यवस्था चल रही है वही रहेगी. पूर्ण पीठ ने सभी को सुनने के बाद इश मामले की सुनवाई 16 जून को निर्धारित की है.