PATNA – राजीवनगर स्थित नेपालीनगर मामले में मंगलवार को सुनवाई हुई। सुनवाई की शुरुआत में ही जस्टिस संदीप कुमार ने महाधिवक्ता ललित किशोर से सीधे पूछ डाला की ललित बाबू कोई भू-माफिया पकड़ में आया कि नहीं? उन सबको सबक सिखाना जरूरी है। हाईकोर्ट की ओर से कहा गया कि एसटीएफ गठित कर सबको पकड़ा जाय। पुलिस से नहीं होगा। इस पर महाधिवक्ता ने कहा कि कार्रवाई तेजी से चल रही है। जल्दी ही सब पकड़ में आ जाएंगे।
अन्य एजेंसियां भी इस पर काम कर रही है। हाउसिंग बोर्ड की ओर से वरीय अधिवक्ता पीके शाही ने मंगलवार को अपनी बहस पूरी कर ली। उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता को इस रिट याचिका में किसी प्रकार की राहत तो नहीं दी जा सकती है। क्योंकि उन्होंने किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं दिया है। जिसके आधार पर उनके दावे को स्वीकार किया जा सके। उनका दावा कानूनी रूप से वैध है ऐसा माना नहीं जा सकता। इस याचिका को खारिज कर देना चाहिए।
कोर्ट रूम में ठहाका लग गई अधिवक्ता शाही ने कोर्ट से कहा कि हुजूर अब तो इनकी सरकार आ गई है। उनके मेनिफेस्टो में भी नेपालीनगर शामिल है। अब ये लोग यहां क्या कर रहे हैं? डिप्टी सीएम के पास ही यह विभाग भी है। कोर्ट मित्र (एमिकस क्यूरी) संतोष कुमार ने याचिकाकर्ता के पक्ष में बहस करते हुए कहा कि राज्य सरकार और बोर्ड की कार्रवाई 2010एक्ट, स्कीम और नियम के प्रावधानों के विपरीत है।
मुआवजा दिए बिना या फिर किसी वैकल्पिक व्यवस्था को दिए बिना नेपालीनगर के निवासियों को हटाना या मकान तोड़ना गलत है। उन्होंने कलक्टर की ओर से दिए गए सीओ के आदेश और नोटिस को भी गलत ठहराया। अब मामले पर अगली सुनवाई अब 23 अगस्त को होगी।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट