नालंदा : बिहार के नालंदा से एक बड़ी खबर आ रही है. नालंदा जिले के तेल्हाड़ा थाना इलाके के बेल्दरिया बिगहा गांव से है. जहां दहेज लोभी ससुराल वालों ने नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर पेट्रोल डालकर जला डाला. इस बात का पता जब मायके वालों को लगा तो गांव के खंधे से जली हुई लाश का टुकड़ा और गहने लेकर न्याय की गुहार लगाने बिहारशरीफ महिला थाना पहुंच गए. मृतका नीपू विंद की 22 वर्षीया पत्नी सुषमा देवी है.
मृतका के भाई हीरा कुमार ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी. शादी के कुछ माह बाद ही पति और ससुराल वाले बाइक और तीन लाख रुपए की मांग करने लगा. मांग पूरी नहीं करने पर अक्सर उसके साथ मारपीट किया करता था. सोमवार को पति पत्नी के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद ससुराल वालों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद साक्ष्य छिपाने के लिए शव को जला कर ठिकाने लगा दिया. इस बात का पता जब मायके वाले को लगा तो वे उसके ससुराल पहुंचे जहां घर के सभी सदस्य ताला लगाकर फरार थे. जब परिजन ससुराल वालों से संपर्क किए तो वह इलाज कराने की झूठी बात बता वे लोग को दिग्भ्रमित कर रहे थे.
इसी बीच गांव में शव जलाने की बात पता चला. मायके वाले वहां पहुंचकर जेवरात और कपड़े से मृतका की पहचान की है. इसके बाद जली हुई लाश के टुकड़े और जेवरात को लेकर न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंचे. महिला थाना अध्यक्ष सीमा कुमारी ने बताया कि मामला तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र का है. इसलिए आगे की कार्रवाई के लिए थाने को सूचना दे दी गई है.