MUZAFFARPUR – बिहार के मुजफ्फरपुर से हैरत में रख देने वाला मामला सामने आया है। मुजफ्फरपुर में एक 27 वर्षीय महिला ने एक साथ 3 बच्चे को जन्म दिया है। तीनों बच्चे स्वस्थ बताए जा रहे हैं। मामला सामने आने के बाद सभी लोग हैरत में पड़ गए। मुजफ्फरपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का यह मामला है जहां चिकित्सकों ने जच्चा और बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया है।
बलीगमा गांव निवासी सत्तन सहनी के 27 वर्षीय पत्नी पुष्पा देवी 9 महीने की गर्भवती थी। अचानक उन्हें प्रसव पीड़ा हुई ,जिसके बाद परिजनों द्वारा उन्हें पीएससी में भर्ती कराया गया जहां करीब 2 घंटे के बाद सामान्य प्रसव से महिला ने 3 बच्चे को जन्म दिया। पीएचसी प्रभारी डॉ नौशाद अहमद ने यह जानकारी साझा करते हुए बतया की उन्होंने जीवन में पहली बार ऐसा केस देखा। जिसमें महिला ने सामान्य प्रसव से एक साथ तीन बेटों को जन्म दिया है। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें संयोग से ऐसे मरीज के प्रसव चिकित्सा सेवा करने का मौका मिला जो कि सफल रहा है इससे उनका हौसला और बढ़ गया है।