PATNA: कॉ.मनोज मंज़िल ने कहा कि तीसरी बार हाई स्कूल चिलहर में आया, तीनो बार किसी भी स्टूडेंट्स के दर्शन नहीं हुए जब कि अभी 12 बजकर 25 मिनट हो रहा है, यहां बिल्कुल पढ़ाई नहीं होती । डीएम और डीईओ से करूँगा शिकायत ऐसी लापरवाही बरदास्त नहीं कि जाएगी ।
उर्दू मध्य विद्यालय, अजीमाबाद के निरीक्षण में पाया गया कि स्कूल के गेट के सामने है बालू घाट, हर क्षण ट्रकें पार होती है, शिक्षकों, बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ता है बुरा असर, पढ़ाई होती है बाधित बनी रहती है दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
स्कूल के कैंपस और कमरे में रहती है खनन विभाग की फोर्स, फोर्स हटाने के लिए एसपी, भोजपुर को किया फोन। कॉ.मनोज मंज़िल ने सिविल सर्जन को किया फोन, सिविल सर्जन ने तुरंत मेडिकल टीम गठित किया और कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य जांच के लिए 3 दिसंबर को जायेगी मेडिकल टीम ।
स्कूल में मात्र एक चापाकल है, जबकि 510 बच्चे पढ़ते हैं। बेंच का अभाव है, उर्दू के बच्चे फर्श पर पढ़ाई करते मिले। उपस्थित शिक्षकों के साथ हुई बैठक। कॉमरेड मनोज मंज़िल ने कहा कि हमारे विधानसभा के सभी स्कूलों के शिक्षक समय से विद्यालय आवें एवं दिलो जान से बच्चों को पढ़ाये, बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करें । 7 घंटी पढ़ाई हो । मैं शिक्षकों की समस्याओं के साथ भी खड़ा हूँ । छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक भविष्य के लिए हूँ प्रतिबद्ध । शिक्षा में सुधार के लिए शिक्षा की नीति व व्यवस्था में परिवर्तन आवश्यक है ।
ससमय छात्रों और अभिभावकों की मीटिंग हो । हमें संयुक्त प्रयास से इस भावना को बदलना है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती । आगिआंव विधानसभा के स्कूलों को सभी विद्यालयों के लिए रोल मॉडल बनाना है इसके लिए सभी शिक्षकों, अभिभावकों,जनप्रतिनिधियों,शिक्षा प्रेमियों को संयुक्त रूप से मेहनत करनी होगी । देश के तीव्र विकास के लिए तथा आने वाले समय की चुनौतियों का सामना करने के लिए शिक्षा के लिए सरकारी विद्यालयों को समृद्ध करना होगा ताकि गरीबों के बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकें ।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट