देवघर : झारखंड के देवघर से एक खबर है. ससुराल वालों ने महिला को जहर देकर मौत का नींद सुलाया. अब मायके वाले ससुराल वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे है. देवघर देवीपुर थाना क्षेत्र के बन्दगारि गांव में बेबी देवी नामक महिला को जहर देकर हत्या करने का मामला सामने आया है.

जानकारी के मुताबिक बेबी का पिता ने कहा ससुराल पक्ष के लोग सास ससुर और गोतनी द्वारा लगातार मारपीट किया जाता था. जिसको लेकर गांव में कई बार मायके पक्ष के साथ सुलह भी किया गया. फिर भी लोग नही मानते थे और आज रात में जहर देकर हत्या कर दिया है. और जब जानकारी मिली तो जब बेबी का ससुराल पहुंचे तो मृत पाया. पुलिस प्रशाशन से उन हत्यारों पर कार्रवाई की मांग करता हूं ताकि मेरी बेटी को न्याय मिल सके.


बहरहाल, देवीपुर के बन्दगारि गांव में इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पड़ताल में जुट गई है. पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है. परिजनों द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर कार्रवाई किया जा रहा है.


उपेंद्र शर्मा की रिपोर्ट