खगौल: मंगलवार को खगौल लख के नजदीक एक युवक को चोर समझ कर ग्रामीणों ने खंबे में बांधकर पिटाई शुरू कर दी। जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस तत्काल घटना स्तर पर पहुंचकर युवक को ग्रामीणों से मुक्त कराकर अपने साथ थाना ले गई।
इस संबंध मे गांधी हॉट मखदुमपुर नेऊरा का रहने वाला पीड़ित युवक पुणे केवट का 19 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार ने खगौल थाना में लिखित आवेदन देते हुए कहा है कि मंगलवार की सुबह वह काम की तलाश में दानापुर स्टेशन के पास अपने मित्र के साथ आया था। जहां ग्रामीणों द्वारा चोर समझकर उसे पकड़ लिया गया और खंबे में बांधकर पिटाई शुरू कर दी गई। तथा उसे चोर साबित करते हुए उसकी वीडियो भी बना लि गई है। किसी ने इस बात की सूचना थाना को दी जहां मौके वारदात पर पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों से उस युवक को मुक्त करवाया।
इस संबंध मे पीड़ित युवक ने खगौल थाना को अपने साथ हुई इस दुर्व्यवहार के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस के माने तो अभी तक जितेंद्र कुमार के विरुद्ध मे कोई भी आवेदन या शिकायत थाना मे प्राप्त नहीं हुआ है।
वहीं खगौल थाना अपर प्रभारी अनिरुद्ध कुमार शर्मा ने बताया कि जो लोग गलत तरीके से युवक की पिटाई की है और उसका वीडियो बनाया है उसकी पहचान कर उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। HD वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट